ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

रिपोर्ट :- एस.के. अग्रवाल



युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा  संचालित नेहरू युवा केन्द्र बहराइच द्वारा  आयोजित विकास खण्ड बलहा के सआदत इण्टर कॉलेज नानपारा में चल रहे दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का  समापन किया गया।  जिसके मुख्य अतिथि जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह रही ।
जिला युवा समन्वयक द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे  टीम में विजेता व उपविजेता  व स्थान प्राप्त करने वाले प्रातिभागियो को मेडल ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए जिला युवा समन्वयक ने कहा कि खेल से युवाओ को सर्वांगीण विकास होने के साथ एक नई स्फूर्ति आती है जिससे  युवाओ में टीम वर्क की भावना  बढ़ती है जिससे कि वह सभी को एक साथ ले के चलना सीखता है आगे कहा कि खेल  आपको जीवन  जीने की कला भी सिखाता है यानी जीत व हार जीवन का एक हिस्सा है ।
प्रतियोगिता में बॉलीबाल, कबड्डी, लम्बी कूद ,ऊँची कूद, 200, 400 व 800 मीटर दौड़ , बैडमिंटन, साइकिल रेश  आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जिसमे बालिका वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में रतना त्रिवेदी प्रथम, शीबा द्वितीय, नूरजहां तृतीय , लम्बी कूद मे सचिन कुमार प्रथम, उज्ज्वल पाण्डे द्वितीय, ज्ञान प्रकाश तृतीय रहे।। ऊँची कूद में  आदित्य वर्मा  प्रथम , ओमप्रकाश द्वितीय, प्रियांशू तृतीय रहे! 




800 मीटर दौड़ में परवेज पाण्डे प्रथम, फयाज  बेग  द्वितीय, सर्वेश पाण्डेय तृतीय, साइकिल रेश में आफताब प्रथम, रजि द्वितीय, आदित्य तृतीय, बैडमिन्टन में मेराज विजेता , निजामुद्दीन उपविजेता , 
कबड्डी प्रतियोगिता में  स्वामी विवेकानन्द युवा मण्डल विजेता व चिनीमिल युवा मण्डल उपविजेता 
 बॉलीबाल बालक वर्ग में जुबली गंज  युवा मण्डल  और  सुन्दर युवा मण्डल  का मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमे तृतीय राउंड  के खेल में जुबलिगंज युवा मण्डल विजेता  व सुन्दर युवा मण्डल उपविजेता रही।
इस मौके पर केन्द्र के लेखालिपिक इन्द्रशेन चौधरी, स्वयं सेवक सुधाकर श्रीवास्तव,अकबर अंसारी,  प्रशिक्षिक आदर्श मिश्रा, रेफरी चेतराम भारती,  सुशील त्रिपाठी,  सहित अन्य  लोग मौजूद रहे