नानपारा/बहराइच। रिपोर्ट :- (एस0के0 अग्रवाल)
बहराइच 22 नवम्बर। विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं में जान-व-माल के नुकसान को न्यून से न्यूनतम किये जाने के उद्देश्य से संचालित आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के सातवें दिन नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय चाँदपुरा (नवीन) में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, बहराइच द्वारा आयोजित किये गये आपदा प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम में जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कन्नौजिया ने शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं तथा रसोईयों को प्रमुख आपदाओं जैसे भूकम्प, अग्निकाण्ड, वज्रपात आदि आपदाओं से होने वाली क्षति एवं उससे बचाव तथा घायलों को अस्पताल ले जाने के तरीकों, प्राथमिक उपचार तथा अग्नि काण्ड के प्रकार एवं उनसे बचने के उपायों तथा फायर एक्स्टिंग्यूसर के उपयोग की विधि को भी समझाया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।