नानपारा, बहराइच (सरफराज अहमद सिद्दीक़ी की रिपोर्ट)
नानपारा, बहराइच- ग्राम सिलेटन गंज में नानपारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा द्वारा स्थापित कान्हा अजमेरी गौशाला गोवंशो के लिए वरदान साबित हो रही है गौशाला में गायों एवं छुट्टा गौवंश के लिए 500फीट से भी अधिक लंबी गौशाला चलाई जा रही है वर्तमान समय में इस गौशाला में लगभग 200 गाय सुरक्षित पल रही है। पूर्व विधायक दिलीप वर्मा प्रतिदिन प्रातः काल गायों को चारा एवं गुड़ आदि खिलाते हैं और प्रत्येक गाय के स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लेते हैं इसके बाद ही वे जलपान करते हैं। गोवंश के प्रति पूर्व विधायक का बड़ा लगाव है l
नेहरू युवा केंद्र युवा मंत्रालय भारत सरकार के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गौतम कुमार वर्मा एवं लेखक इंद्रसेन चौधरी ने शनिवार को गौशाला का निरीक्षण किया और उन्होंने संतोष जताया इससे पूर्व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह , जिला उपकृषि निदेशक एवं हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री इन्द्र बहादुर सिंह आदि ने कान्हा अजमेरी गौशाला पहुंचकर गौसेवा कर गायों को चारा एवं गुड़ खिलाया तथा विधायक जी द्वारा की जा रही सेवा के साक्षी बने । सभी ने इस पुनीत कार्य से प्रेरणा लेने की बात कही क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि ठीक इसी तरह प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि अगर अपने अपने क्षेत्र में ऐसे गौशालों का निर्माण करा दें या चल रही गौशालाओं को अच्छा सहयोग देकर देखभाल कर ले तो गो माता के लिए यह कलयुग पुनः द्वापरयुग बन जाएगा साथ ही समाज को उन समस्याएं से भी छुटकारा मिल जाएगा जो छुट्टा पशुओं से होती हैं l