नानपारा/बहराइच। रिपोर्ट :- (एस0के0 अग्रवाल)
बहराइच । तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो बहराइच में चालक स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय से प्रशिक्षक जुहैब मिर्जा द्वारा 48 वाहन चालको का नेत्र परीक्षण किया गया। इसके अलावा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अशोक कुमार द्वारा उपस्थित वाहन चालकों को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ दुर्घटना से बचाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो बहराइच प्रांगण में मौजूद बसों व अन्य वाहनो के फिटनेस परीक्षण के दौरान वाहनों पर विभिन्न प्रकार की पायी गयी कमियों के निराकरण के सम्बंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मोहम्मद इरफान को अवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) दया शंकर, प्रधान सहायक अतीक उल्लाह खान, कनिष्ठ सहायक मनन हर्ष, रोड सेफ्टी एनजीओ के संचालक गजनफर जाफरी व अन्य लोग मौजूद रहे।