निडर होकर न्यायिक कार्य सम्पादित करें: जनपद न्यायाधीश


बहराइच । सोमवार को देर शाम दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, शाखा बहराइच की ओर से जनपद न्यायालय परिसर, स्थित नवीन भवन के भूतल बरामदे में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में नवागन्तुक जनपद न्यायाधीश चन्द्र भान तृतीय का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी संघ के सचिव अबरार अहमद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी संघ के   अध्यक्ष परमेश कुमार, संगठन सचिव कन्हैया लाल श्रीवास्तव एवं इकबाल अहमद द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
स्वागत सम्मान समारोह में कार्यक्रम के सभापति अपर जिला जज सुरेश चन्द्र, अपर जिला जज, जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय, राकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, शैलेन्द्र कुमार सचान, सुभाष चन्द्र, नूरी अंसार व सिविल जज नवनीत भारती व समस्त न्यायिक अधिकारीगणों द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि/नवागन्तुक जनपद न्यायाधीश चन्द्र भान तृतीय ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग ईमानदारी, मेहनत व लगन से निडर होकर न्यायिक कार्य सम्पादित करें। इस अवसर पर पूर्व सचिव पंकज पाण्डेय, विवेक सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, मानवेन्द्र सिंह यादव, कु. शिखा सिंह, नेहा पाण्डेय, पुष्पांजलि, मंजू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।