नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद सिद्दीकी की रिपोर्ट )
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विषय आधारित शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड बलहा के सम्राट अशोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलेटरगंज में केन्द्र के लेखाकार इन्द्रशेन चौधरी की अध्यक्षता में किया गया । जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य महेश मौर्या रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इन्द्रशेन चौधरी ने युवाओ को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आपके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि उस दिन है जब आपके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों से आपके माता पिता पहचाने जाए।
प्रशिक्षक गौतम वर्मा ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताने के साथ नेहरू युवा केन्द्र के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। प्रशिक्षक दिवाकर श्रीवास्तव ने ग्रामीण युवाओं को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा यू ही परिन्दो ने शोर न मचाया होगा कोई तो होगा जो जगंल की तरफ आया होगा पेड़ काटने वालो को ये मालूम न रहा होगा सर जल जाएगा जब उनका साया न होंगा। हमे शुभअवसरो पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। आगे कहा कि समाज से हम जल, अन्न, कपड़े सब लेते है लेकिन देते क्या है गन्दगी हमे अपनी जिम्मेदारी को समझनी चाहिए और अपने आस पास साफ सफाई रखनी चाहिए।
प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा ने कहा की अपने देश के प्रति जागरूक होना चाहिए। भारत सबसे अधिक युवाओ का देश है फिर भी हम पीछे है क्यो। हमे अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और देश को आगे ले जाने के लिए कुछ करना चाहिए । इस मौके पर स्वयं सेवक सुधाकर श्रीवास्तव, अकबर अंसारी, युवा मंडल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, कुलदीप, अजय यादव, मनोज , आरिफा, साहिन, मालती, सहित विभिन्न युवा मण्डलों के 80 सदस्य मौजूद रहे।