नानपारा-नवाबगंज मार्ग पर स्थित पचपेड़वा गाॅव के एक खेत में अलग अलग स्थानों पर बोरी और बैग मंे प्रतिबन्धित मांस को फेंककर दो लोग फरार हो गये। गाॅव पहुंचकर जानकारी करने पर गाॅव वालो ने बताया कि दो लोग नवाबगंज मांर्ग से सिसवारा गाॅव होते हुए मोटर साइकिल पर सवार गठरी और बैग लेकर भाग रहे थे। उन लोगो ने एक बोरी मांस को बलहा विधायक सरोज सोनकर के घर के पास स्थित राम हरख के खेत में फेंक दिया। और दूसरा मांस से भरा बैग पूरन के खेत में फेंककर फरार हो गये। यह भी ज्ञात हुआ कि पीछे पुलिस वाले उनका पीछा भी कर रहे थे। पुलिस को चकमा देकर वे लोग फरार हो गये। एक बोरी और बैग को मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर नानपारा कोतवाली ले आई। गाॅव के लोगो के साथ विधायक प्रतिनिधि आलोक जिन्दल के साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। बताते चले कि विगत कई वर्षो से नानपारा नगर के बीचो बीच स्थित मोहल्लो, नवाबगंज-नानपारा मार्ग पर स्थित गाॅवों में प्रतिबन्धित मांस की बिक्री लगातार स्थानीय व बाहरी लोगो द्वारा बेखौफ की जा रही है। पहले तो सत्ता पर काबिज लोगो का इन्हे संरक्षण प्राप्त था तो पुलिस भी इनका बाल भी बांका नही कर सकती थी। अब तो सरकार और जनप्रतिनिधि भी बदल गये है फिर किसके संरक्षण में खुलेआम प्रतिबन्धित मांस की बिक्री हो रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगा रही है कि इस पर इनका नियन्त्रण क्यो नही है ? नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर बरामद मांस को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। अब देखिए आगे क्या खेल होता है।
प्रतिबन्धित मांस बरामद