डीएम व एसपी ने बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक

रिपोर्ट :- (एस0के0 अग्रवाल)



बहराइच 22 नवम्बर। जनपद में संचालित सभी बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बंैक अधिकारियों के साथ बैठक कर बैंकों द्वारा शाखाओं पर किये गये सुरक्षा प्रबन्धों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सभी बैंक शाखाओं में अन्दर व बाहर उचित स्थान पर क्लोज़ सर्किट टी.वी. कैमरे लगाये जाने की व्यवस्था के साथ-साथ बैंक शाखाओं पर रात्रि अवधि में भी प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाये। इसके अलावा कैश वैनों को ग्राउण्ड पोजिशनिंग सिस्टम से भी आच्छादित कराया जाय। बैंक के जिम्मेदारान को यह भी निर्देश दिये गये कि सभी शाखा प्रबन्धकों के पास सम्बन्धित थानों के थानाध्यक्षों के मोाबाइल नम्बर अवश्य रहे, और सुरक्षा के मद्देनज़र थानाध्यक्षों से आवश्यक सामन्जस्य भी बनाये रखें। सभी बैंक शाखाओं पर अलार्म सिस्टम को भी क्रियाशील रखा जाय। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, आरसेटी निदेशक आशीष गुप्ता सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।